कौन भरेगा इस लापरवाही का खामियाजा
झुंझुनू, झुंझुनू जिले के इस्लामपुर कस्बे के एक खेत में बुधवार शाम को बिजली के करंट और विभाग की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार तो ऐसा ही साबित हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस्लामपुर के वार्ड नंबर 3 निवासी बजरंग लाल का पुत्र मुकेश कुमार खेत में घास खोदकर भरोठी उठा रहा था उसी दौरान नीचे लटक रहे हाई पावर की बिजली की लाइन से वह करंट की चपेट में आ गया जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बजरंग लाल खेती और मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है। वही जिस खेत में यह हादसा हुआ वह इन्होंने बटाई पर ले रखा था जिसका मालिक गुलाम तेली है। इस प्रकार छोटी मोटी खेती-बाड़ी करके यह परिवार अपना जीवन यापन कर रहा था। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही ने 25 वर्षीय युवक की जान ले ली। परिजनों ने बताया कि इस संदर्भ में मौखिक रूप से भी कई बार विभाग को अवगत करवा दिया गया था। वही 25 जनवरी को संपर्क पोर्टल पर भी बिजली की खेत में झूलती हुई लाइनों की शिकायत की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। लिहाजा बजरंग लाल जैसे गरीब पिता ने अपना 25 वर्षीय बेटा खो दिया। यदि समय रहते विभाग ने कार्रवाई की होती तो इस हादसे को टाला जा सकता था।