चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल के पालना गृह में मिली नवजात बालिका को दो सप्ताह बाद मंगलवार दोपहर मातृ शिशु अस्पताल से नंदघर भेजा गया है। नवजात के एकदम स्वस्थ होने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा उसको चूरू स्थित नंदघर भेजा गया है।अस्पताल के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. इकराम हुसैन ने बताया कि 15 नवम्बर को रतनगढ़ अस्पताल से नवजात को चूरू के मातृ शिशु अस्पताल रेफर किया गया था। उस समय नवजात के सांस लेने में तकलीफ, निमोनिया और इन्फेक्शन की शिकायत हो रही थी। इसलिए नवजात को तुरन्त एसएनसीयू वार्ड में भर्ती किया गया था।
उन्होंने बताया कि नवजात के इलाज के बाद अब उसका वजह भी दो किलो 345 ग्राम हो गया है। उसको दिन में काफी बार दूध पिलाया जाता है। नवजात के बिल्कुल स्वस्थ्य होने पर उसको अब नंदघर भेजा जा रहा है।अस्पताल के एसएनसीयू के स्टाफ ने नवजात की बहुत ज्यादा केयर की है। इसके चलते वह अब स्वस्थ हो गई है। नवजात बालिका की वार्ड प्रभारी विजयपाल पूनिया, प्रियंका चौधरी, सुमन प्रजापत, हरफूल, मंजू महला, रंजीता, नाजीरा, संजय और विनोद आदि मौजूद थे।