उदयपुरवाटी की ऐतिहासिक बावड़ी में गणगौर को किया विदा
उदयपुरवाटी, कस्बे सहित आसपास के इलाके में गुरुवार को गणगौर की शाही सवारी निकालकर पर्व को धूमधाम से मनाया। जानकारी के अनुसार बड़ी कोटडी स्थित मंदिर से गुरुवार की शाम 5:00 बजे गणगौर की शाही सवारी रवाना हुई। मंदिर के बाहर बड़ी कोटडी परिसर में राजपूत समाज की महिलाओं ने गणगौर पूजन किया। उसके बाद गाजेबाजे के साथ शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए ईश्वर व गणगौर की शाही सवारी बस स्टैंड स्थित प्राचीन तहसील भवन पर पहुंची। जहां रश्में पूरी करने के पश्चात गणगौर की सवारी शाम करीब 6:15 बजे पुलिस थाने पहुंची। पुलिस थाना अधिकारी गोपाल लाल कुमावत सहित थाना स्टाफ ने ईश्वर गणगौर की पूजा अर्चना कर विदा किया। इसके पश्चात मुख्य बाजार शाह भवन में महिलाओं ने गणगौर का पूजन किया। पूजन के दौरान बेस व जुहारी देकर विदा किया। जहां से गणगौर की सवारी देर शाम वापस बड़ी कोटडी स्थित मंदिर पहुंची
इस दौरान पांचबत्ती के निकट स्थित ऐतिहासिक मूनशाह की बावड़ी पर गणगौर पूजन करने वाली नव विवाहिताओं व कन्याओं ने अपनी गणगौर को बावड़ी में पटक कर एक साल के लिए विदा कर दिया।
गणगौर की शाही सवारी के साथ यह रहे मौजूद
गणगौर की शाही सवारी के दौरान पार्षद शिवदयाल स्वामी, सैनी समाज पूर्व अध्यक्ष दौलत राम सैनी, ओमप्रकाश मीणा, कैप्टन छोटू सिंह, कुबेर सिंह, जब्बर सिंह, पवन शाह, तनवीर सिंह, मनीष सिंह, जयवीर सिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, देवराज सिंह, शंकर सिंह, रविंद्र सिंह, विनोद सिंह, भोलाराम शाह, ताराचंद मितल सहित मौजूद रहे।