मौके पर पहुंची पुलिस, किया मौका मुआयना
बुहाना, [रजनीश जांगिड़ ] बुहाना के बड़बर गांव के बस स्टेंड पर बनी शहीद की मूर्ति को बीती रात को असामाजिक तत्वों ने खण्डित कर दिया गया। परिजनों की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी कृष्ण राज ने मौका मुआयना कर दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही। इस मौके पर सरपंच विनोद कुमार मिश्रा, होशियार सिंह गुर्जर, कृष्ण कुमार गुर्जर, पूर्व सुबेदार रामसिंह यादव, पूर्व सुबेदार रतनसिंह तंवर, मुकेश कुमार पीसीसी प्रतिनिधि, अनिल कुमार जांगिड़, मगनसिंह तंवर, सहित ग्रामीण मौजूद थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़बर गांव के बस स्टैंड पर शहीद नरेंद्र सिंह तंवर की मूर्ति लगी हुई है। 15 अगस्त को सांय तक मूर्त्ति सही थी। लेकिन 16 अगस्त प्रात: शहीद नरेंद्र सिंह तंवर का छोटा भाई हमेशा की तरह साफ सफाई करने गया तब मूर्त्ति का दाया हाथ व गन टूटी हुई पाई। शहीद नरेंद्र सिंह तंवर मार्च 2000 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था। 30 अक्टूबर 2002 में राजस्थान के गंगानगर जिले के पाकिस्तान बार्डर पर शहीद हुए थे। 11 दिसम्बर 2006 को प्रेमसिंह बाजौर पूर्व अध्यक्ष सैनिक कल्याण सहलाकर समिति राजस्थान,व राजेन्द्र सिंह राठौड़ पूर्व मंत्री सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं पूर्व विधायक सुंदरलाल सूरजगढ़ द्वारा अनावरण किया गया था। स्व. करणसिंह तंवर के तीन पुत्रों में शहीद नरेंद्र सिंह तंवर बीच का पुत्र था। शहीद का बड़ा भाई अजीत सिंह सेना में सुबेदार से पेंशन आया हुआ है। सबसे छोटा मनजीत सिंह कृषि कार्य करता है।