झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

बोर्ड परीक्षा केंद्र पर केंद्राधिक्षक को बुलानी पड़ी पुलिस, छात्रों ने कॉपी जल्दी लेने का आरोप लगाते हुए कर दिया हंगामा

पहले भी कई बार वर्तमान बोर्ड केंद्राधीक्षक पर लगाए जा चुके हैं गंभीर आरोप

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बोर्ड परीक्षा केंद्र होने पर परीक्षा के दौरान बच्चों को नकल व प्रश्न पत्र निर्धारित समय पर नहीं देने साथ ही निर्धारित समय से पूर्व लेने की बात को लेकर आज शुक्रवार दोपहर बोर्ड परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों ने हंगामा कर दिया। जिससे केंद्राधीक्षक को मजबूरन पुलिस बुलानी पड़ी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे बच्चों की माने तो परीक्षा केंद्र पर सरकारी तथा निजी स्कूलों के बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। इसी क्रम में ग्रीन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल के संस्था प्रधान को बताया कि उनके रूम नंबर 5 में उनकी स्कूल के 12 बच्चे हैं साथ ही 12 बच्चे सरकारी स्कूल के परीक्षा दे रहे हैं। जिस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं उस स्कूल की एक मैडम पर्ची लेकर आई और सभी बच्चों को प्रश्नों के उत्तर बता कर वापस चली गई। यही क्रम दूसरे दिन भी जारी रहा। बच्चों का कहना है कि उत्तर सही लिख रखे थे। लेकिन बाद में मैडम के कहने पर हमने सही उत्तर काटकर गलत उत्तर भर दिए। इसका पता तब चला जब घर जाकर प्रश्नों का उत्तर अपने किताबों से मिलान किया। जिसकी सूचना निजी स्कूल संचालक ने केंद्राधीक्षक को बताया तब जवाब मिला कि आपके बच्चों को गलत उत्तर करना ही नहीं चाहिए था। इसी प्रकार तीसरे दिन हिंदी का पेपर के दौरान भी निर्धारित समय से पहले ही बच्चों से कॉपी ले ली गई। लगातार इस प्रकार की शिकायत के बाद परीक्षा केंद्र के बाहर बच्चों ने एकत्रित होकर हंगामा कर दिया। जिससे केंद्राधीक्षक को पुलिस बुलानी पड़ी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर केंद्र से बाहर एकत्रित बच्चों को इधर-उधर किया।

इनका कहना

बोर्ड परीक्षा के दौरान हमारी स्कूल के बच्चों को जानबूझकर कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी वजह पेपर लेट देना व वापस जल्दी पेपर निर्धारित समय से पहले लेना। शिक्षक की बात को मान कर गलत उत्तर लिखना। क्योंकि आखिर बच्चे तो बच्चे ही होते हैं।

सुभाष ओलखा निदेशक ग्रीन फ्लावर सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदयपुरवाटी

परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोई गड़बड़ नहीं की जा रही है। ग्रीन फ्लॉवर स्कूल का संचालक हमारी व्यवस्था से हर बार ही परेशानी होती है। बच्चों के हंगामे का कारण कुछ बच्चों को संस्था प्रधान ने गुमराह कर रखा है।
बनवारीलाल महरिया प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयपुरवाटी

Related Articles

Back to top button