झुंझुनूताजा खबरपरेशानी

सड़क निर्माण की मांग को लेकर माखर के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन, सुनवाई नहीं होने पर 28 मार्च से आंदोलन

ग्रामीणों ने झुंझुनू जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

झुंझुनू,बगड़ चौराहे से भड़ौदा तक सड़क निर्माण की मांग व चंद्रपुरा माखर मार्ग पर जलभराव समस्या को लेकर सड़क सुरक्षा जन आंदोलन समिति के तत्वावधान में आज माखर ग्राम के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि पूर्व में भी जिला कलेक्टर कार्यालय को इस मांग से अवगत करवाया जा चुका है। एक साल तक किसी भी प्रकार से इस समस्या की तरफ ध्यान नहीं दिया गया है। बगड़ चौराहे से लेकर भड़ौदा तक सड़क बनाई जावे तथा चंद्रपुरा माखर में सड़क मार्ग के मध्य में बरसात में पानी भाराव से सभी प्रकार के वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं तथा सड़क की हालत खराब होने से पेट्रोल डीजल की खपत ज्यादा होने से राष्ट्रीय संपत्ति व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भंडार को अप्रत्यक्ष रूप से नुकसान हो रहा है। उक्त समस्या का समाधान कर जनता को राहत राष्ट्रीय संपत्ति इंधन की बचत व अंतरराष्ट्रीय मुद्रा भंडार की बचत को ध्यान रखते शीघ्र समाधान करने की मांग की गई है। ज्ञापन में मांगे नहीं मांगे जाने पर 28 मार्च से आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि सड़क सुरक्षा व परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला,सांसद झुंझुनू, पीडब्ल्यूडी कार्यालय झुंझुनू को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने वालो में प्रताप राम सैनी, आबीद तंवर, सलीम दीवान, शाहरुख मणीयार इत्यादि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button