युवाओं को रोजगार देने के लिए गहलोत सरकार कर रही विभिन्न योजनाओं पर काम
सीकर, राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा नवीन राज्य युवा नीति बनाने के लिए संभाग स्तरीय एक दिवसीय परिसंवाद कार्यक्रम राजस्थान युवा बोर्ड बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा की अध्यक्षता में मंगलवार को नवलगढ़ रोड़ स्थित पूजा विवाह स्थल में आयोजित किया गया। इस दौरान राजस्थान युवा बोर्ड अध्यक्ष सीताराम लाम्बा ने युवा बोर्ड व यूएनएफपीए द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में संभाग के सभी जिलों से आए करीब 200 युवाओं से सीधा संवाद किया गया। कार्यक्रम में लाम्बा ने राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व युवाओं के लिए बनाई जाने वाली नवीन युवा नीति को लेकर खुलकर संवाद किया। कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से समाज के युवाओं को सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है। राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा राजस्थान के प्रत्येक युवाओं को स्वारोजगार व स्वावलम्बन बनाने के लिए युवाओं को सशक्त व सक्षम बनाकर सर्वांगीण विकास करना है, जिसमें तकनीकी सहयोग के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ की संस्था यूएनएफपीए शामिल है। उन्होंने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य बेरोजगार युवाओं की सहायता के लिए विशेष कार्यक्रमों व नीतियों का निर्धारण करना है।
संभाग स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए सीताराम लाम्बा ने कहा कि देश के मौजूदा माहौल में युवा क्या सोच रखते है। आपके दिमाग में क्या चल रहा है आपके जो भी सुझाव है वो आप यहां खुलकर देवें खुलकर बोलें ताकि प्रदेश के युवाओं को अच्छी युवा नीति मिले। उन्होंने कहा कि युवाओं के सुझाव जानने के लिए हमने यह युवा संवाद कार्यक्रम रखा है। प्रदेश के युवाओं के लिए कैसी युवा नीति होनी चाहिए यह जानने के लिए मैं खुद यहां आपके बीच सीकर में आया हूं ताकि प्रदेश के युवाओं को एक अच्छी नीति मिल सके। नई युवा नीति को देखकर आप खुश होंगे की आपके द्वारा दिए गए सुझाव प्रदेश की नवीन युवा नीति में शामिल किये गये है। युवाओं से संवाद के दौरान सीताराम लाम्बा ने स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी और भगत सिंह के जीवन व उनके सिद्धांतों का भी खुलकर वर्णन किया। इस दौरान लाम्बा ने कहा की हमारे देश की पहचान एकता है। हम वसुदेव कुटुंबकम की विचारधारा में विश्वास करते है। देश के मौजूदा माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि देश का युवा आज किस दिशा में जा रहा है यह हमें समझना चाहिए। देश के युवाओं में सांप्रदायिकता की एक लाइन खींचने की आज कोशिश की जा रही है जिसे हमें समझने की जरूरत है। देश में आज जो घटनाएं घट रही है उसका फायदा और नुकसान किसे हो रहा है यह बात युवाओं को समझना जरूरी है। इन घटनाओं से मानवता को नुकसान हो रहा है। यह नुकसान देश की आत्मा का और संविधान का है,इसे हम सभी को जानने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में युवाओं को बताते हुए लाम्बा ने कहा गहलोत सरकार की नीतियों से प्रदेश का युवा सक्षम हो रहा है वहीं राजस्थान सशक्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में प्रदेश के युवाओं के लिए दिल्ली में एक हॉस्टल की घोषणा की थी जिसके लिए 300 करोड़ रुपए का बजट भी पारित हो गया है। वहीं सीएम गहलोत को धन्यवाद देते हुए लाम्बा ने कहा की मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी मुझे खुशी है की प्रदेश के युवाओं को सक्षम बनाने के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। राजस्थान युवा बोर्ड राजस्थान के युवाओं की आवाज को सुनेगा कि राजस्थान का युवा क्या चाहता है। युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं के विचारों को शामिल कर उन पर चर्चा की जायेगी। साथ ही युवाओं के लिए नई युवा नीति बनाई जायेगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द की फोटो के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, शिक्षाविद्व प्रोफेसर सतीश कुमार, जिला युवा बोर्ड सचिव तरूण जोशी, सचिव कैलाश पहाड़िया, यूएनएफपीए से मनीष कुमार, यूथ मोटिवेटर बीएल मील, पिपराली उपप्रधान विकास मूंड, युवा ओमप्रकाश नागा, नेशनल यूथ आवार्डी सुधेश पूनिया, योगाचार्य रामवतार यादव, रधुवीर सिंह, महावीर प्रसाद, सुरेश शर्मा सहित युवा बोर्ड के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।