डॉ. अर्चना शर्मा हुई पत्रकारों से रूबरू
सीकर, राजस्थान राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से बोर्ड एक नवाचार शुरू करने जा रहा है जिसम विभिन्न सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित संस्थाओं में आवश्यक व आधारभूत संरचनाओ को सुदढ़ करने के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी।
राज्य समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष डॉ. अर्चना शर्मा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर सर्किट हाउस में पत्रकारों से रूबरू हो रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत के नेतृत्व म प्रदेश सरकार काफी बेहतरीन काम कर रही है। प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कृषि बजट जारी किया है जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं को यूनिट्स म राहत दी गई है जिससे आमजन को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की है जिससे युवाओं के लिए रोजगार सृजन हुआ है जो उन्हें सम्बल प्रधान करेंगा।
डॉ. अर्चना शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे मुख्य फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्राी चिरंजीवी योजना है जिसे यूनिर्वसल स्कीम माना जा रहा है। अमेरिका जैसे विकसित देशों म भी ऐसी योजनाएं लागू नहीं है। चिरंजीवी योजना में 10 लाख रुपए तक के इलाज की सुविधा से आमजन को काफी फायदा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य म समाज कल्याण बोर्ड का संचालन वंचित वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए हो रहा है। इसका उद्देश्य राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के बारे म जागरुकता फैलाने के साथ ही प्रत्येक वंचित वर्ग को सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों का डेटाबेस तैयार करने के लिए बोर्ड एक पोर्टल बनाने की दिशा में भी कार्य कर रहा है।इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, धमेन्द्र गठाला, पूर्व पार्षद रविकांत तिवाडी, प्रेमचन्द सैनी सहित मीड़ियाकर्मी उपस्थित रहें।