श्री गोपाल गौशाला का जिला कलेक्टर ने किया दौरा
सुजानगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी आज सुजानगढ़ दौरे पर रही इस दौरान जिला कलेक्टर ने सुजानगढ़ में श्रीगोपाल गौशाला में हरियालो राजस्थान के तहत पौध पौधारोपण भी किया।गौशाला पहुंचने पर गौशाला के अध्यक्ष माणक चंद सराफ,उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी व मंत्री महावीर बगड़िया ने पुष्प गुच्छ भेंटकर व शॉल ओढ़ाकर जिला कलेक्टर का स्वागत किया।इस अवसर पर सत्यानी ने गौशाला संचालको को गायों की उचित देखभाल व गौशाला की व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कहा कि गायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म हैं, उन्होंने कहा कि गौशाला अनुदान व स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है जो कि सराहनीय है, इस दौरान उन्होंने पूरी गौशाला का निरीक्षण भी किया।गौशाला के उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी ने जिला कलेक्टर को बताया कि पूरे गौशाला परिसर में इस बार 700 पौधे लगाए जाएंगे जिसमे 150 पौधे गौशाला परिसर में व सालासर रोड पर स्थित गौशाला की जमीन पर 500 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में कार्य किया जाएगा।