परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर विधायक महर्षि हुए पत्रकारों से रूबरू
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] विधायक अभिनेश महर्षि ने शनिवार को आगामी भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर विधायक कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए | विधायक महर्षि ने पत्रकार वार्ता में कहा कि 5 सितम्बर को गोगामेडी से भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज हुआ है ।जो कि अलग अलग विधानसभाओं में जाकर सभा करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैकने का संकल्प ले रही है । रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी 13 सितम्बर वार बुधवार को स्थानीय सेठ श्री भंवरलाल बुधमल दुगड़ राजकीय नेहरु स्टेडियम में प्रात:10 बजे भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुंचेगी | रतनगढ़ स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है ।जिसमे राष्ट्रीय एवम राज्यस्तरीय भाजपा नेताओं द्वारा हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन मिलेगा | विधायक महर्षि ने कहा कि राज्य भर में परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है ।यात्रा की सभाओं में जन सैलाब उमड़ रहा है । जो कि आमजन का प्रदेश की नाकारा सरकार को उखाड़ फैकने का मूड बता रहा है ।
अब प्रदेश का जनमानस इस भ्रष्ट और हर मोर्चे पर विफल सरकार को विदा करने का संकल्प ले रहा है ।इस नाकारा कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में युवा,किसान,गरीब,मजदूर,दलित और महिलाओं पर शोषण व अत्याचार बढे है ।लगातार हो रहे पेपर लीक की घटनाओं से शिक्षित युवाओं के सपने टूट गये है ।किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी नही होने से उनकी जमीनें नीलाम हो रही है किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है ।सरकार अपने कार्यकाल में की गई बजट घोषणाओं को अमलीजामा नही पहना सकी है ।इस घोषणावीर सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है । महर्षि ने कहा कि परिवर्तन यात्रा की तैयारियों को लेकर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां दी गई है ।ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र में मीटिंग लेकर सभा को सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है । यात्रा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ भी शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्र में जा रहा है ।इसके अलावा सोशल मिडिया एवम अन्य प्रचार माध्यम से भी परिवर्तन यात्रा की सभा में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने का सन्देश दिया जा रहा है |