चुरूताजा खबर

गर्मियों के मौसम के दौरान गोवंश के लिए हो समुचित प्रबंध – सत्यानी

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया जिले के उदासर बीदावतान व पूलासर में गौशालाओं का आकस्मिक भौतिक सत्यापन,

देखी व्यवस्थाएं, संधारित गोवंश के साथ आवारा गोवंश के प्रबंधन के लिए दिए निर्देश

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने रविवार को जिले के सरदारशहर के उदासर बीदावतान व पूलासर में गौशालाओं का आकस्मिक भौतिक सत्यापन कर व्यवस्थाएं देखी तथा गोवंश के समुचित प्रबंधन के लिए निर्देश दिए। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए गोवंश के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं तथा गौशालाओं में संधारित गोवंश के साथ निराश्रित गोवंश को भी संधारित कर उनके लिए आवश्यक प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए पानी, चारे, साफ – सफाई तथा छाया सहित लू से बचाव के लिए भी आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने गौशाला संचालकों को निर्देश दिए कि गौशालाओं में संधारित गोवंश के अतिरिक्त न्यूनतम 10 प्रतिशत निराश्रित गोवंश को भी संधारित कर उचित देखभाल करें।
जिला कलक्टर सत्यानी ने उदासर बीदावतन में श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला समिति तथा पूलासर में श्रीकृष्ण गौशाला समिति का भौतिक सत्यापन किया। उन्होंने गौशाला समितियों में संधारित किए जाने वाले प्रपत्र 5 व 6 सहित आवश्यक दस्तावेजों की जांच की तथा टैगशुदा गोवंश की गणना करवाई।
उदासर बीदावतान में श्रीगोपाल कृष्ण गौशाला समिति अध्यक्ष सोहनराम ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। गौशाला में 261 गोवंश पाए गए। पूलासर में श्रीकृष्ण गौशाला समिति अध्यक्ष गोविंद प्रसाद पारीक ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। पूलासर गौशाला में कुल 283 गोवंश पाए गए। इसी के साथ गौशालाओं में पानी, ट्यूबवेल, चारा भंडार सहित पर्याप्त आवश्यक सुविधाएं पाई गई जिस पर जिला कलक्टर ने संतोष जाहिर किया। इस दौरान पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, डॉ प्रवीण शर्मा, पशुधन सहायक अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button