हंगामे की भेंट चढ़ी बैठक में पार्षदों ने लगाए पालिका पर आरोप, कहा– शहर में चल रहे अवैध निर्माण की तरफ नहीं दे रहे ध्यान
पार्षदों के बार-बार अवगत करवाने के बाद भी निर्माण कार्य जारी, ईओ करते रहे पार्षदों को आश्वत, पार्षदों ने बैठक को छोड़ा बीच में
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार के निर्देश पर 15 जुलाई से प्रशासन शहरों के संग अभियान का तृतीय चरण शुरू किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत वार्डवार लगने वाले शिविरों की जानकारी के लिए नगरपालिका प्रशासन द्वारा पार्षदों की बैठक सोमवार को टाउन हॉल में ली गई, जो अधूरी ही रह गई। पालिकाध्यक्ष अर्चना सारस्वत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक हंगामें की भेंट चढ़ गई। शिविरों की जानकारी के लिए आयोजित की गई बैठक में पार्षदों ने पालिका प्रशासन पर कई आरोप लगाए। वार्ड संख्या 34 की पार्षद प्रतिनिधि अनिता महर्षि ने आरोप लगाते हुए कहा कि पालिकाध्यक्ष सारस्वत महिला है, फिर भी महिलाओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। उनके वार्ड में अवैध निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं तथा सूचना देने के बाद भी पालिका प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, जबकि उन्हें धमकियां मिल रही है। वहीं पालिका प्रतिपक्ष नेता लालचंद प्रजापत, पार्षद रामवीरसिंह राईका, रामाकिशन माटोलिया ने भी शहर में हो रहे अवैध निर्माण की समस्या से अवगत करवाया, जिस पर पालिका उपाध्यक्ष शाहरूख खान एवं ईओ भगवानसिंह ने पार्षदों की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें आश्वत किया कि भविष्य में शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी। लेकिन पक्ष व विपक्ष के पार्षदों के बीच हुए वाद-विवाद के बाद सभी पार्षद खड़े हो गए, जिस पर पालिकाध्यक्ष सारस्वत बैठक के बीच में ही अपने चैम्बर में चली गई। पालिकाध्यक्ष के जाते ही सभी पार्षद भी टाऊन हॉल से बाहर आ गए। अभियान की जानकारी देने के लिए बुलाई गई बैठक अधूरी ही रह गई। इस दौरान काफी संख्या में पार्षद उपस्थित थे।