नारेबाजी कर जताया सरकार के प्रति लोगों ने अपना विरोध
घंटाघर से उपखंड मुख्यालय तक निकाला विरोध जुलूस
दर्जनों संगठनों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन
ज्ञापन में गोवंश के उचित उपचार की कर रहे हैं मांग
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लम्पी स्किन संक्रमण से हो रही गोवंश की मौत को लेकर शहर के विभिन्न व्यापारी, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने गुरुवार को अपना आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। घंटाघर के पास सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए तथा नारेबाजी करते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर एसडीएम बिजेंद्रसिंह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापनों में उल्लेख किया गया है कि लम्पी स्किन संक्रमण से लगातार गोवंश की मौत हो रही है, जबकि सरकार इस दिशा में सकारात्मक प्रयास नहीं कर रही है। भामाशाहों के सहयोग से दवा उपलब्ध करवाई जा रही है। ज्ञापन में मांग की है कि शीघ्र ही इस बीमारी के उपचार के लिए माकूल व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर विभिन्न व्यापार मंडलों के पदाधिकारी, गो सेवक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।