चुरूताजा खबरशिक्षा

आईटीआई में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान द्वारा

चूरू, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, राजस्थान द्वारा सभी जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ट्रेनिंग फोर ट्रेनर के एक वर्षीय सीआईटीएस पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 से प्रारम्भ किये गये हैं। आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि इस योजना अन्तर्गत चूरू जिले के जिला स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, चूरू में मैकेनिक डीजल-सीआईटीएस एक वर्षीय पाठ्यक्रम बाबत् 25 सीटों पर ऑफ लाइन मोड में ए.आई.सी.ई.टी- कम्प्यूटर बेस परीक्षा (सी.बी.टी.) की मेरिट अनुसार प्रवेश हेतु ए.आई.सी.ई.टी- कम्प्यूटर बेस परीक्षा (सी.बी.टी.) बेस के न्यूनतम कट ऑफ सामान्य वर्ग-33, ओबीसी-29, एस.सी./एस.टी/पी.एच.-20 निर्धारित हैं। इच्छुक संबंधित ब्रांच/व्यवसाय के अभ्यर्थी, जिन्होंने ए.आई.सी.ई.टी परीक्षा उत्तीर्ण की है, अपने स्कोर कार्ड के साथ 12 अगस्त दोपहर 1 बजे तक संस्थान में आवेदन कर सकते हैं। तत्पश्चात ऑफलाइन मोड से मैकेनिक डीजल-सीआईटीएस में निर्धारित 25 सीटों पर मैरिट अनुसार प्रवेश दिए जायेंगे। राज्य सरकार के नियमानुसार आरक्षण का प्रावधान रहेगा। अधिक जानकारी के लिए संस्थान समय में संस्थान में 01562-253280 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button