चूरू, विधानसभा आम चुनाव 2023 के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में आठ महिला प्रबंधित एवं एक दिव्यांग कार्मिक प्रबंधित मतदान केंद्र बनाया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने आदेश जारी कर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में महिला एवं दिव्याग प्रबंधित मतदान पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि महिला प्रबंधित एवं दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्रों के मतदान की व्यवस्थाएं क्रमशः महिला एवं दिव्यांग मतदान कार्मिक संभालेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार महिला प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त महिला कार्मिकों की पोशाक का कोई रंग निर्धारित नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र भूतल पर स्थित होगा चाहिए तथा वहां स्थाई रैम्प व मतदान केन्द्र तक पहुंच का रास्ता स्पष्ट व साफ रहेगा। इन मतदान केन्द्रों पर नियुक्त दिव्यांग मतदान कार्मिकों हेतु व्हील चेयर आदि आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने आदेश जारी कर सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यवस्थाओं पर स्वयं निगरानी रखें तथा महिला एवं दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्रों पर नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों के लिए ऑन डिमांड क्वेरी हेतु उपलब्ध विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था करें।