झुंझुनू, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि गायो में फैली महामारी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है व इसकी रोकथाम व उपचार के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है । ओला आज रोड़ न. तीन पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में स्वयं के विधायक कोष से लम्पी बिमारी की रोकथाम के लिए दिए दस लाख रुपये से ख़रीदी दवाइयों को गाड़ी द्वारा क्षेत्र में वितरण के लिए भेजने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे ।
कार्यक्रम पश्चात गांवों में किसानों एवं पशुपालको के लिये दवाएं वितरण हेतु औषधी वैन को मंत्री ओला ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । इस अवसर पर पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामेश्वर जी , उपनिदेशक डा. शीशराम डुडी ,पालीक्लिनिक उपनिदेशक डॉ हरीराम , उपखण्ड अधिकारी शैलेष खैरवा, पूर्व उपसभापति वीरेंद्र डारा, डीवाईएसपी शंकर लाल छाबा ,तहसीलदार महेंद्र मूण्ड , तैयब अली , डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता दीपेन्द्र बुडानियां , रेसला के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार , उपनिदेशक डा. राजेश यादव, डॉ सुरेश सुरा ,डॉ बंशीधर, डॉ माया,भू निरीक्षक सन्नी भामू, डॉ विकास धूपिया ,डॉ अर्चना राव,डॉ मुकेश काजला ,डॉ संदीप कड़वासरा , डॉ मनीष बलौदा, डॉ भरत राहड़, डॉ राजेश ,सुमित खेदड़,नवीन जानू , अनिल ठेकेदार, अंकित जाखड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।