दांता कस्बे में राजकीय चिकित्सालय के पास
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] दांता कस्बे में राजकीय चिकित्सालय के पास देवाराम बगड़िया के मकान में सोमवार रात को चोरों ने सेंध मारकर लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ किया। जानकारी अनुसार बीती रात देवाराम बगड़िया के मकान में चोर पीछे के कमरे में खिड़की के सरियों को तोड़कर व खिड़की को काटकर अंदर घुस गए और घर में रखे करीब 60 तोला सोने व चांदी के आभूषण सहित नगदी चुरा कर ले गए। बताया जा रहा है कि लगभग 50 लाख की चोरी की घटना हुई हैं। पीड़ित देवाराम बगड़िया ने बताया कि चोरों ने उनके मकान के तीनों गेट बाहर से बंद कर दिए थे और साथ ही पड़ोसियों के मकान के भी बाहर से कुंडी लगा दी थी उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं। चोरी की वारदात के समय जिस कमरे में चोरी हुई है उस कमरे में कोई भी व्यक्ति नहीं सो रहे थे। सभी लोग दूसरे कमरों में सोए हुए थे।
पीड़ित महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल
जानकारी अनुसार चोरों ने जो आभूषण चुराए हैं बताया जा रहा है कि घर की तीन महिलाओं के आभूषण हैं। जिनमें एक सास व दो बहू हैं।चोरी की घटना के बाद महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हैं। अडोसी-पड़ोसी उन महिलाओं को ढांढस बांधते नजर आ रहे थे।
पुलिस ने लिया डॉग स्क्वायड का सहारा
जानकारी अनुसार मामले की सूचना पर मुकामी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीकर से डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया था। घटना के खुलासे के लिए डॉग स्क्वायड को भी बुलाकर मदद ली गई है।
पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद कस्बे के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। कई घंटों तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही।
दांता की आज तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना
जानकारी अनुसार आज तक इतनी बड़ी चोरी दांता में पहले कभी नहीं हुई। लोगों का कहना है कि दांता में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना है। जिसमें लाखों रुपए के आभूषण चोरी हुए हैं।