रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] प्रजापति भवन के पास वार्ड संख्या 29 में बंद मकान में चोरी की घटना हुई है। घटना का पता रविवार की सुबह चला। परिजन एकत्रित हुए तथा सामान की देखभाल की। घटना को लेकर पुलिस में लिखित रिपोर्ट भी दी गई है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। प्रजापति भवन के पास की गली में पवनकुमार सराफ का मकान है, जो परिवार सहित पारिवारिक कार्य के चलते गुड़गांव गए हुए थे तथा मकान 15 दिन से बंद था। चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे से प्रवेश कर घर में बने एक कमरे के ताले तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख रुपए नकदी की चोरी कर ली। इस संबंध में पवन के भतीजे नरेश सराफ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सराफ ने पुलिस में दी रिपोर्ट में लिखा है कि कार्यवश उसके चाचा पवनकुमार परिवार सहित बाहर गए हुए थे तथा मकान बंद था। मकान के सामने रहने वाले धनराज शर्मा ने जब रविवार की सुबह मकान के मुख्य द्वार का दरवाजा खुला हुआ देखा, तो उन्होंने पड़ोस में रहने वाले नरेश को इसकी सूचना दी। सभी लोग एकत्रित होकर मकान में पहुंचे, तो एक कमरे में सामान बिखरा हुआ पड़ा था तथा कीमती सामान नदारद था। चोरी की घटना में आठ-10 किलो चांदी, एक लाख रुपए नकद तथा 10 ग्राम सोने के जेवरात चोरी हुए हैं। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना स्थल का जायजा लिया।