डीजेटी अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया
झुंझुनू, श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिंबडेवाला विश्वविद्यालय परिसर में स्थित श्री देवकरण दास झाबरमल टीबड़ेवाला चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में श्री राजस्थानी सेवा संघ ट्रस्ट मुंबई व जिला अंधता निवारण समिति के आर्थिक सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। जानकारी देते हुए डीजेटी अस्पताल प्रभारी गोविंद राम सैनी ने बताया कि जेजेटी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़ेवाला ने घोषणा करते हुए कहा कि झुंझुनू जिले को मोतियाबिंद मुक्त किया जाएगा। उसी कड़ी में यह तीसरा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जिसमें 120 रोगियों की जांच और उपचार कर 55 महिला व पुरुष को चिन्हित कर अनुभवी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल द्वारा रोगियों के ऑपरेशन किए गए। शिविर में रोगियों के रहने खाने-पीने व दवाइयां भी निशुल्क दी गई। इससे पूर्व दो शिविर लगाए गए थे जिसमें 70 रोगियों के ऑपरेशन निशुल्क किए गए थे अस्पताल प्रभारी सैनी ने कहा कि शिविर अभी जारी रहेंगे।