गोपालपुरा की हरीतिमा ढाणी में हुआ अनूठा कार्यक्रम
सरपंच सविता राठी की पहल पर हुए कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत,
गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकाॅर्ड के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद
चूरू, जिले के सुजानगढ़ ब्लाॅक की गोपालपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच सविता राठी की पहल पर शनिवार को वहां हरीतिमा ढाणी में अनूठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड की टीम की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में हजारों लोगों ने पौधों को गले लगाकर उन्हें गोद लिया, पौधों के संरक्षण की शपथ ली और नए पौधे लगाए।
इस मौके पर सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि मनुष्य ने अपने लालच में प्रकृति का भरपूर दोहन किया है। इससे आज भी अनेक तरह की विकृतियां प्रकृति में पैदा हो गई हैं तथा भावी पीढ़ी के लिए अनेक प्रकार के संकट पैदा हो गए है।। इस दिशा में हमें प्रयास करने चाहिए कि हम प्रकृति को लौटाने की दिशा में काम करें। कोरोना महामारी के दौरान हमने देखा कि आॅक्सीजन किस प्रकार हमारे लिए महत्त्वपूर्ण है और यह आॅक्सीजन पेड़-पौधों से हमें मुफ्त मिलती है। हमें अपने सामने विभिन्न परिस्थितियों से सबक लेकर प्रकृति की सुरक्षा, सरंक्षा एवं भविष्य के प्रति सचेत होकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आज गोपालपुरा पंचायत द्वारा किया गया यह कार्य सुजानगढ़, चूरू जिले और पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। आज यहां इतनी तादाद में लोगों का प्रकृति सरंक्षण के प्रति उत्साह बहुत ही सराहनीय और अविस्मरणीय है। मनरेगा के माध्यम से इतने पेड़ों को तैयार करना वास्तव में ही एक बहुत बड़ी पहल है। इससे हरीतिमा ढाणी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की संभावनाओं में भी वृद्धि होगी। उपस्थित सभी जनों के प्रयासों की सराहना करते हुए विधायक मेघवाल ने भी पर्यावरण सरंक्षण की शपथ ली।
सुजानगढ़ नगरपरिषद सभापति नीलोफर गौरी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में गोपालपुरा पंचायत की ओर से चलाया जा रहा अभियान शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर छायेगा। हमें आज के इस आधुनिकता के दौर में प्राकृतिक संसाधनों के दोहन के प्रति सजग रहना होगा और प्रकृति के संरक्षण के लिए अधिकाधिक कदम उठाने होंगे। अभियान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा के सहयोग से संचालित हो रहे इस अभियान में प्रकृति सरंक्षण की अपार संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पंचायत बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है।
गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा में पांच हजार पौधों की स्वीकृति पर इस भूमि पर 13 हजार पौधे लगाए गए थे, जिसमें से 9 हजार 161 पौधे आज भी सुरक्षित हैं। शनिवार को गोपालपुरा पंचायत और आस-पास के लगभग 4 हजार लोगों ने एक साथ इन पौधों के संरक्षण की शपथ लेकर इन्हें गोद लिया है, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। गोल्डन बुक आॅफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड के प्रतिनिधि भी इस दौरान मौजूद रहे हैं, जिन्होंने इस कार्यक्रम को दर्ज किया है। टीम द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण किए जाने पर इसे वल्र्ड रिकाॅर्ड में शामिल किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत और आस पड़ोस से पधारे सभी ग्रामवासियों, अतिथियों और मातृशक्ति को उनके इस उत्साहवर्द्धक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान पंचायत की महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर पर्यावरण सरंक्षण की शपथ भी ली। ग्राम पंचायत की गायक कलाकार मण्डली धन्नाराम एन्ड टीम ने शानदार लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकाॅर्ड के प्रतनिधि आलोक, पार्षद सोनिका, इदरीश गौरी, उप सरपंच गणपत दास, पूर्व सभापति सिकंदर अली खिलजी, गणगौर संस्थान की अध्यक्ष नीरू, मरुदेश सेवा संस्थान के अध्यक्ष डाॅ घनश्याम नाथ कच्छावा, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) कुमार अजय, नेचर एन्ड एनवाॅयरमेंट एन्ड वाइल्ड लाइफ सोसायटी तालछापर के अध्यक्ष नेचर लवर कन्हैयालाल स्वामी, सुजला महा सत्याग्रह के संयोजक श्रीराम भामा, कनिष्ठ पंचायत सहायक ज्योति तंवर, लालचंद बेदी, बाबूलाल पिलानिया, रफीक खींची, विजय बटेसर, सविता रावतानी, उषा बगड़ा, इस्मायल खान, पार्षद अमजद खान, लियाकत खान, मधु बाघरेचा, कन्हैयालाल शर्मा, नरपत गोदारा, महेश माली, सरपंच आनंदसिंह, सरपंच मोहनलाल, सरपंच गिरधारी, गुलेरिया सरपंच राजेंद्र, जगदीश कीलका, सुरेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।