उदयपुर हत्याकांड का विरोध करने पर
खण्डेला, [आशीष टेलर ] सीकर जिले के खण्डेला कस्बे में एक सामजिक कार्यकर्ता को उदयपुर हत्याकांड का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बलवीर भारतीय नामक सामजिक कार्यकर्ता जब अपने घर से पास ही स्थित डेरी पर दूध लाने गया तो अज्ञात बाईक सवारो ने बलवीर को धमकी भरा ख़त दिया। ख़त मिलने के बाद बलवीर भारतीय ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने बलवीर की सुरक्षा में दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। साथ ही पुलिस घटनास्थल के cctv फुटेज भी खंगाल रही है। यह घटना खण्डेला के नेहरू पार्क के पास की बताई जा रही है। बता दें कि बलवीर भारतीय अकेला ही घर में रहता है, वह अविवाहित है और अपनी सोशल मीडिया पर देशभक्ति पोस्ट के लिए हमेशा चर्चा में रहता है, कई बार बलवीर ने जम्मू कश्मीर मे भी जाकर तिरंगा फहराया है। उदयपुर हत्याकांड के बाद बलवीर ने दोनों आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी, जिसके कारण बलवीर को अज्ञात नकाबपोशो ने सिर कलम करने की धमकी दी है।
आखिर क्या था ख़त में :- बलवीर भारतीय तू इसे धमकी नहीं पैगाम समझना, अब तेरा भी इलाज करना पड़ेगा। तू हिन्दुओ के लिए बहुत करता है और मुसलमानो के लिए फांसी की गुहार करता है। हमारे लोगो ने पहले भी तेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन तू जल्दी ही बाहर आ गया था.अगर तू जयपुर में अनशन करेगा तो तेरा भी सिर तन से जुदा होगा, इंशाअल्लाह तुझे भी कन्हैया के पास भेजेंगे।
रतनलाल भार्गव एएसपी. नीमकाथाना :- सामाजिक कार्यकर्ता ने सूचना दी थी कि उसे मारने की धमकी मिली है, मौके पर ही पुलिस पहुँच गयी थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद सुरक्षा दे दी गयी है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलवीर भारतीय :- अज्ञात लोगो ने बाईक पर धमकी दी है, 14 जुलाई से जयपुर में उदयपुर हत्याकांड के खिलाफ आमरण अनशन करूँगा, और आख़री सांस तक लड़ूंगा।