करबा झुन्झुनू से चुराई थी मोटरसाईकिल
मोटरसाईकिल के पार्ट अलग-अलग कर बेचने की फिराक में थे आरोपी
झुंझुनू, पुलिस थाना कोतवाली झुन्झुनू के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया जाकर कस्बे में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों के अज्ञात मुल्जिमानो की तलाश प्रारम्भ की गई व मोटरसाईकिल चोरी के तीन आरोपियों को गिरफतार किया गया । परिवादी पंकज स्वामी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि 26.07.23 को सुबह 11 बजे मैंने मेरी मोटरसाईकिल नगर परिषद के सामने सड़क किनारे लॉक करके खड़ी की थी। शाम को जब घर जाने के लिये मैने मेरी बाईक सम्भाली तो मेरी बाईक मुझे वहां नहीं मिली। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक झुनझुनू द्वारा थानाधिकारी को निदेश दिये कि कस्बे मे हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का शीघ्र खुलाशा करे। इस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया जाकर कस्बे में लगे कस्बे में लगे कैमरों को चैक किया गया व पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की गई व मुखबिर खास मामूर किये गये संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गयी। दौराने तलाश कस्बा झुन्झुनू मे तीन व्यक्ति संदिग्ध घूमते नज़र आये जिनसे पूछताछ की गई तो उक्त तीनो ने मोटरसाईकिल चोरी करना स्वीकार किया। बाद पूछताछ तीनो को प्रकरण में गिरफतार किया गया। मुल्जिमानो से दो मोटरसाईकिल बरामदगी की गई व अन्य मोटरसाईकिल चोरियों के बारे में पूछताछ जारी हैं।
गिरफतार व्यक्तियों का विवरण:- 1. दीनदयाल पुत्र बिशनदास जाति स्वामी उम्र 25 साल निवासी मुकुन्दगढ़ थाना मुकुन्दगढ हाल वार्ड न 22
इस्लाम नगर झुन्झुनू
- सचिन पुत्र विजेश कुमावत जाति कुमावत उम्र 20 साल निवासी खेतडी हाल वार्ड न 55 हरीजन बस्ती हमीरी कला रोड झुन्झुनू थाना कोतवाली झुन्झुनू
- विजेन्द्र पुत्र कालूराम जाति नायक उम्र 20 साल निवासी वार्ड न 55 हरीजन बस्ती हमीरी रोड झुन्झुनू थाना कोतवाली झुन्झुनू
विशेष भूमिका:- मुल्जिमानों को गिरफतार करने व मोटरसाईकिले बरामद करने में कानि प्रवीण बैल्ट न 374 की रही विशेष भूमिका ।