प्राथमिक उपचार के बाद महिला को किया रैफर
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ में नेशनल हाइवे 11 पर तीन वाहनों की हुई भिड़ंत में पति-पत्नी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर 28 वर्षीय विवाहिता की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर से रतनगढ़ की तरफ आ रही एक पिकअप का गांव गुंसाईसर के पास स्थित पेट्रोल पंप से महज कुछ दूरी पर डीजल खत्म हो गया, जिसके कारण पिकअप चालक अन्य लोगों की सहायता से पिकअप को पेट्रोल पंप तक लेकर आ रहा था कि इसी दौरान गांव हरदेसर से एक कार में सवार होकर 35 वर्षीय सुरेश नायक, उसकी 28 वर्षीय पत्नी सुमन एवं 26 वर्षीय छोटा भाई महेश अपने गांव पाटोदा तहसील लक्ष्मणगढ़ जा रहे थे कि पिकअप से भिड़ंत हो गई तथा कार पलटी खा गई। इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही एक अन्य कार की भी टक्कर हो गई, जिससे सुरेश, सुमन व महेश घायल हो गए, जिन्हें रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर सुमन की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।