अपराधझुंझुनूताजा खबर

सिंघाना सर्किल पर तीन युवकों ने दिनदहाड़े की फायरिंग

बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने

खेतड़ी(वीजेन्द्र शर्मा)।खेतड़ी नगर थाना क्षेत्र के सिंघाना सर्किल पर गुरुवार दोपहर बाइक पर सवार होकर आए तीन युवकों ने पुलिस चौकी के पास खड़े एक युवक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान युवक बाल-बाल बच गया वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची नाकाबंदी करवाई तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।घटना की सूचना पर खेतड़ी नगर, सिंघाना, खेतड़ी, बुहाना व डीएसटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया।खेतड़ी नगर एसआई विद्याधर शर्मा ने बताया कि रामनिवास गुर्जर ने रिपोर्ट दी है कि मैं निजी काम से झुंझुनू गया हुआ था दोपहर करीब 12.30 बजे सिंघाना सर्किल पर पहुंचा वहा मैंने अपनी गाड़ी खड़ी कर श्याम होटल में कुछ देर बात करने के बाद गाड़ी में बैठा तो खेतड़ी की साइड से एक बाइक आई जिसके ऊपर तीन लोग बैठे थे लोकेश गुर्जर चिरानी व मुरादपुर का संजय महला और एक साथी और था पीछे वाले लड़के ने बंदूक मेरे ऊपर तान लीऔर लोकेश गुर्जर ने फायर कर दिया फायर करने पर गोली गाड़ी की फाटक पर जाकर लगी जिससे मैं बच गया पीड़ित राम निवास ने बताया कि पिछला पंचायत चुनाव उन्होंने लड़ा था, जिसको लेकर गांव के ही अनिल गुर्जर से उसके रंजिश चल रही है। उसने बताया कि सुनील उर्फ अनिल और राकेश उर्फ राकी पिछले कई दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। डीएसपी कसाना ने बताया कि फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों की तलाश में चार टीमों का गठन किया गया है. साथ ही जिले भर में नाकाबंदी भी करवाई गई है।

Related Articles

Back to top button