खेत-खलियानचुरूताजा खबर

टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशासन चाक-चौबंद – कटारिया

विधानसभा में

चूरू, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा है कि टिड्डी प्रभावित जिलों में टिड्डी नियंत्रण के लिए प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है और कीटनाशक, वाहन सहित सभी जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। वे स्वयं प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर नियंत्रण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। विधानसभा में सोमवार को विशेष उल्लेख के तहत उठाए गए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कृषि मंत्री कटारिया ने कहा कि चूरू जिले में सरदारशहर के काकलासर, छाजूसर, बीकासर, रंगाईसर सहित आसपास के गांवों में छितराई अवस्था में टिड्डी होने की सूचना है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और बीकानेर से कीटनाशक लेकर टिड्डी नियंत्रण दल पहुंच चुका है। आसपास के सभी गांवों में सर्वे चालू करा दिया गया है। यहां स्थिति सामान्य है और कीटनाशक का छिड़काव कर टिड्डी दलों पर नियंत्रण किया गया है। सरदारशहर क्षेत्र में छिड़काव के लिए पर्याप्त कीटनाशक उपलब्ध है। कटारिया ने कहा कि आंधी की वहज से समस्या आ रही है। जैसलमेर-बाड़मेर से टिड्डी दूसरी जगह शिफ्ट हो रही हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी पूरी मुस्तैदी से टिड्डी नियंत्रण में लगे हुए हैं। प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद है। कीटनाशक एवं वाहन सहित सभी जरूरी संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जहां किसी प्रकार की मांग आती है तो उसी अनुसार अतिरिक्त बजट उपलब्ध कराकर व्यवस्था कराई जा रही है। वे स्वयं प्रतिदिन रिपोर्ट लेकर टिड्डी नियंत्रण की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। प्रभावित जिलों के कलक्टर से बात कर जरूरी निर्देश देते हैं। टिड्डी से फसलों को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने विधायकों से टिड्डी की जानकारी मिलने पर साझा करने का आग्रह किया।

Related Articles

Back to top button