ताजा खबरसीकर

टिड्डी नियंत्रण के लिए उपलब्ध संसाधनों से कार्य करवायें

उप निदेशक कृषि विभाग शिवजी राम कटारिया ने बताया

सीकर, उप निदेशक कृषि विभाग शिवजी राम कटारिया ने बताया कि जिले के नीमकाथाना तहसील के माउण्डा, नाथा की नांगल, झालरा, दयाल की नांगल गांवों में झुंझुंनू जिले के खेतड़ी तहसील से टिड्डीयों का प्रवेश हो चुका है तथा हवा के साथ हवा की दिशा में मूवमेंट हो रहा है। इससे नीमकाथाना, खंडेला, श्रीमाधोपुर तहसील के साथ सम्पूर्ण जिला टिड्डी से प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि टिड्डी के पड़ाव स्थल पर रात्रि को कीटनाशी स्प्रे से नियंत्रण किया जावे। टिड्डी नियत्रंण विभाग के अधिकारी भी उपलब्ध साधनों से नियंत्रण कार्य करवायेंगे। सभी अपने क्षेत्र में कम से कम 15 ट्रेक्टर चालित स्प्रे , 3 पानी के टैंकर वालों से बात कर लेवें। कीटनाशी की व्यवस्था स्थानीय क्रय विक्रय सहाकारी समिति, ग्राम सेवा सहकारी समिति से कर लेवें। सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक टिड्डी के बारे में सरपंच, पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, प्रगतिशील कृषक, कृषक मित्र से चर्चा कर लेवें। नियंत्रण के लिए पड़ाव की सही स्थिति ज्ञात होते ही दूरभाष निर्देशानुसार स्थानीय व नजदीकी सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक नियंत्रण कार्य के लिए आवश्यक संसाधनों सहित पहुंचना सुनिश्चित करें। नियंत्रण कार्य रात्रि में ही होगा 12 बजे के बाद सुबह तक टोर्च की व्यवस्था भी रखवाए।
उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार, अधिकारी को सूचना से अद्यतन रखें जो नियंत्रण कार्य में सहयोग व मार्गदर्शन देगें।

Related Articles

Back to top button