राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने सुनीं जन समस्याएं
चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा है कि आमजन की समस्याओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होना चाहिए। राज्य सरकार लोगों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अत्यंत गंभीर है। महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज रविवार को सर्किट हाऊस में जन सुनवाई कर रही थी। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की ओर से आमजन के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला मुख्यालय स्थित बादशाह कॉलोनी वार्ड 4 के वाशिंदों ने महिला आयोग अध्यक्ष ने कॉलोनी में पानी की भयंकर समस्या होने की बात कही, जिस पर उन्होंने जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग से बात कर स्थाई समाधान होने तक टैंकर से पानी की व्यवस्था करने तथा ट्यूबवैल खुदवाने की मांग की। काजी अब्बास ने चमन बास में पेयजल समस्या के समाधान का अनुरोध किया।
महिला आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि आयोग में निरंतर जन सुनवाई कर लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं इन प्रकरणों को लेकर अत्यंत संवेदनशील एवं गंभीर हैं। प्रत्येक प्रकरण की अनिवार्य रूप से एफआईआर दर्ज हो रही है। उनकी भी कोशिश रहती है कि आयोग में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुना जाए और कोई भी व्यक्ति वहां से निराश नहीं लौटे। हर प्रकरण में पीड़ित को न्याय मिले और लोगों को एक बेहतर व्यवस्था का अहसास हो। महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि अपराधी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न से जुड़े सभी मामलों में उनका स्टैंड यही रहता है। महिलाओं को भी अनावश्यक दबाव में आने की बजाय अपने हक की बात कहनी चाहिए।इस दौरान राधेश्याम चोटिया, जमील चौहान, सीताराम खटीक, सुबोध मासूम, पार्षद नरेंद्र सैनी, रतनलाल जांगिड़, हसन रियाज चिश्ती, ज्योति सिंह, सुनीता बाकोलिया, महेश मिश्रा, किशन उपाध्याय, हेमन्त सिहाग, विश्वनाथ सैनी, आरिफ पीथीसर, पूर्व पार्षद लालचंद सैनी, मुबारिक भाटी, आबिद मोयल, कैलाश सैनी, विनोद खटीक, सत्यनारायण बाकोलिया, सिराज जोइया, मंगतूराम आदि मौजूद रहे।