उत्तर-पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक के नाम दिया ज्ञापन
झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर बुधवार को सुबह 11 बजे शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा जयपुर से दिल्ली तक वाया रींगस – सीकर – झुंझुनूं – लोहारू सीधी नियमित रेल सेवा शुरू करवाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक के नाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक राकेश बोयल को 3 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंप कर चेतावनी दी गई कि जयपुर- दिल्ली तक नियमित रेल सेवा शुरू करने की तिथि की घोषणा 7 दिनों के भीतर की जाए अन्यथा शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति द्वारा बड़े स्तर पर जन आंदोलन किया जाएगा, जिसमें रेलमंत्री, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक, जयपुर रेल मंडल की प्रबंधक आदि के पुतले जलाए जाएंगे। रेल रोको तथा धरना – प्रदर्शन आदि करके व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस साल 21 फरवरी को झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर मोदी सरकार के टर्म फर्स्ट के रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा आए थे, तब उन्होंने अपने भाषण में घोषणा की थी कि इस साल मई के अंत तक जयपुर तक रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी, लेकिन जुलाई का आधा महिना भी गुजर गया है अभी तक जयपुर के लिए रेल शुरू नहीं की गई है, जिससे रेलयात्रियों को प्रदेश की राजधानी जयपुर तक बसों में धक्के खाने पड़ रहे है। अग्रवाल ने बताया कि ज्ञापन में मांग की गई कि लोहारू से जयपुर तक बड़ी रेल लाइन बिछने के बाद भी अभी तक लंबी दूरी की ट्रेनों सुविधा शुरू नहीं की गई है। जयपुर तक बड़ी रेल लाइन का काम हो चुका है, लेकिन जयपुर तक ट्रेनें शुरू नहीं की जा रही है। इसके अलावा हालत यह है कि दिल्ली तक जाने के लिए सप्ताह में दो-तीन दिन के लिए ही रेल सेवा है, उनका भी टाइम टेबल रेलवे यात्रियों के अनुकूल नहीं है। इसके अलावा रेवाड़ी से सीकर तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों का टाइमटेबल सुविधाजनक नहीं है, जिनका लाभ रेलवे यात्रियों को नहीं मिल रहा है। इनका टाइम टेबल यात्रियों की सुविधा के अनुसार किया जाना जरूरी है। ज्ञापन में मांग की गई कि दिल्ली से मुंबई वाया लोहारू – झुंझुनूं – सीकर – रींगस – जयपुर – सवाई माधोपुर होते हुए तथा दिल्ली से मुंबई वाया लोहारू – झुंझुनूं – सीकर – रींगस अजमेर – अहमदाबाद होते हुए ट्रेने शुरू की जाए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि गेज परिवर्तन के बाद जयपुर से लोहारू तक तैयार हुए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर कोच इंडिकेटर लगाए जाएं ताकि यात्रियों को अपना डिब्बा ढूंढने में परेशानी नहीं हो। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, संजय सोनी, कैलाशदान बारेठ, टी. के. एन. फायर एंड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक मनोज सिंह, संदीप कुमार, अनिल बांगड़वा, बी. डी. एम. फायर सोल्यूशन के निदेशक संदीप महला, मरू सेना के जयंत मूंड, रफीक अहमद खान, मनीष बगडिया, रवि तुलस्यान, पंकज जोशी, कपिल मल्होत्रा, भागीरथ मल सैनी, रौनक पोद्दार आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।