सीकर, परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम सीकर ने बताया कि राजस्थान अनुसूचति जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहाकरी निगम की ओर से वित्तीय वर्ष 2023—24 में राष्ट्रीय निगमों की विभिन्न योजनाओं में अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति वर्ग, विशेषयोग्यजन वर्ग, सफाई कर्मचारी, स्वच्छकार वर्ग तथा अन्य पिछडा वर्ग की व्यक्तियों को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न व्यवसायों में आवेदन अनुजा निगम पोर्टल पर 21 जनवरी तक आॅनलाईन भरे गये थे। ऋण आवेदन पत्रों की जांच करने पर जिन आवेदन पत्रों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है, ऐसे सभी आवेदन पत्रों में आवेदक 6 फरवरी तक आवश्यक रूप से अपने निकटतम ई—मित्र पर जाकर एवं अपनी एसएसओ आईडी से कमी को दुरस्त करवायेंं। आवेदक द्वारा 6 फरवरी तक आवेदन पत्र में त्रुटि को दुरस्त नहीं किया जाता है तो आवेदक इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।