सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय चयनित होने पर
सालासर, राउमावि को राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय चयनित होने पर प्रधानाचार्य को कमलेश तेतरवाल को प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद भामाशाहों में जोश व जूनून और भी बढ़ गया है। विद्यालय विकास के लिए लगातार भामाशाह बढ़चढ़ कर आगे आ रहे हैं। वहीं “मेरा विद्यालय श्रेष्ठ विद्यालय ” अभियान के प्रणेता व भामाशाहों के मुख्य प्रेरक प्रधानाचार्य कमलेश तेतरवाल को भामाशाहों ने ही देश के कई राज्यों में भ्रमण करवाने की घोषणा की है। भामाशाह सुमेरसिंह राठौड़ ने राजस्थान,हरियाणा,पंजाब व हिमाचल प्रदेश के चार दिवसीय भ्रमण की अपने खर्चे पर व्यवस्था की है वहीं उनके छोटे भाई गणेश सिंह राठौड़ व बलवंत सिंह राठौड़ ने आसाम सहित उत्तरपूर्वी राज्यों का दस दिवसीय भ्रमण करवाने की घोषणा की है। बुधवार को चार दिवसीय राजस्थान,हरियाणा,पंजाब व हिमाचल प्रदेश दौरे पर रवाना होते हुए तेतरवाल ने बताया कि भामाशाहों ने ही इस विद्यालय को अल्पसमय में नई ऊंचाइयां प्रदान की हैं। भामाशाहों द्वारा मुझे उपलब्ध करवाए गए इन अंतरराज्यीय भ्रमण अवसरों का भी मैं उन राज्यों की शैक्षिक व्यवस्थाओं से कुछ अच्छा सीखने में उपयोग करूंगा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व राजकीय जटिया स्कूल बिसाऊ, झुंझुनू में प्रधानाचार्य पद पर रहते हुए विद्यालय के अभूतपूर्व भौतिक व शैक्षिक विकास करवाने पर मुम्बई प्रवासी बहुराष्ट्रीय कंपनी के एमडी युवा उद्यमी कमल पोद्दार ने तेतरवाल को सपरिवार दस दिवसीय दुबई भ्रमण करवाया था व स्टाफ सदस्यों के लिए भी गोवा व मनाली के चार दिवसीय ट्यूर पैकेज की व्यवस्था की थी।