चुरूताजा खबरपरेशानी

टोल चुकाओं और रवाना हो जाओं अबकी बार आओंगे तो सडक़ ठीक मिलेगी

हाईवे पर बने हुए बड़े-बड़े खड्डे बन सकते है हादसे का कारण

सरदारशहर, हनुमानगढ़ से किसनगढ़ मेगा हाइवे पर स्थित गांव जैतासर के पास हाईवे पर बने हुए बड़े-बड़े खड्डे हादसे का कारण बन रहे है। आये दिन गाडिय़ां पलट जाती हैं जिससे अनेक बार जान माल का नुक्सान हो रहा है। जिससे गुजरने वाले वाहन चालको व आम नागरिकों में रोष उत्पन्न हो रहा है। साड़ासर के पास हाईवे पर मोड़ के पास बने खड्डे आऐ दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। वहीं रतनगढ़ से सुजानगढ़ के बीच तो इस हाईवे की और भी दयनीय हालत हो रही है। वाहन चालकों का कहना है कि रोड़ पर जगह-जगह टोल नाके बना रखे हैं और उनके नजदीक में सडक़ की हालत खराब हो रही है। टोल नाकों पर इसकी शिकायत की जाती है तो जबाब में यही मिलता है कि टोल चुकाओं और रवाना हो जाओं अबकी बार आओंगे तो सडक़ ठीक मिलेगी। पिछले 24 घंटे मे इस मोड़ पर दो ट्रक पलट चुके हैं, जिनमें कोई जन नुक्सान तो नहीं हुआ लेकिन गाडिय़ों का बेहद नुक्सान हुआ है। यदि इस हाईवे की बात की जाए तो सरदारशहर से पल्लू तक बड़े बड़े खड्डे व मोड है जो रोज हादसे का कारण बन रहे है। जिसे ठीक नहीं किया जा रहा है ओर टोल वसूली जारी है। इस मार्ग से पंजाब, हरियाणा जाने के लिए वाहनों को यहीं से निकलना पड़ता है, लेकिन सडक़ खराब होने से हादसे होते रहते हैं। ग्रामीणो का कहना है कि इसे ठीक किया जाए और मोड का भी साइन बोर्ड लगाए जाएं जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके। जब यहां कोई ट्रक या गाड़ी पलटती है तो काफी देर तक जाम लगा रहता है और प्रशासन ने समय रहते इस सडक़ को ठीक न करवाया तो बड़े हादसे पर जन आक्रोश का सामना प्रशासन को करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button