शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
सीकर, जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में गुरूवार को विभागों की संयुक्त टीम ने अजीतगढ़ कस्बे में खाद्य वस्तुओं की दुकानों का निरीक्षण किया और जांच के लिए सैम्पल लिए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों की टीम ने गुरूवार को अजीतगढ कस्बे में कार्रवाई खाद्य वस्तुओं के चार सैम्पल लिए। उन्होंने बताया कि एफएसओ रतन गोदारा, मदन बाजिया, बांट माप विभाग के एलएमओ भगवती पालीवाल व सरस डेयरी के कर्मचारियों की संयुक्त टीम ने मावा, दूध, गेहूं आटा, मिल्क केक का सैम्पल लिया। टीम ने शाबर डेयरी, बाबा नारायण दास फ्लोर मिल, हरे कृष्ण स्वीट होम और जोधपुर मिष्ठान भण्डार के कार्रवाई कर सैम्पल लिए। इसके अलावा दर्जनभर खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर व्यापारियों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने और साफ सफाई रखने की हिदायत दी।