शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
सीकर, चिकित्सा विभाग की ओर से दूध व दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। विभाग की ओर से शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभाग की टीम द्वारा लगातार कार्रवाई क जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गुरूवार को सीकर शहर में कार्रवाई की गई। टीम ने लोट्स डेयरी प्राइवेट लिमिटेड के यहां से दूध के तीन सैम्पल लिए गए। वहीं सनराइज डेयरी के यहो से दूध के दो, अमूल्य डेयरी के यहां से एक, श्री बालाजी जोधपुर मिष्ठान भण्डार कासली के यहां से रसगुल्ला , जय बीकाणा मावा एण्ड रसगुल्ला भण्डार कासली के यहां से घी का सैम्पल लिया गया। एसएफओ मदनलाल, महमूद अली व नंदराम ने कार्रवाई कर सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर खाद्य प्रयोगशाला में भेजा है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।