न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में
झुंझुनू, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय, झुन्झुनूं में बी.ए.बी.एड, बी.एससी. बी.एड इंटीग्रेटेड चार वर्षीय कॉर्स की होनहार छात्राओं का श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर सम्मान किया गया। विदित रहे कि पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा जारी किये गये बी.ए. बी.एड, बी.एससी. बी.एड इंटीग्रेटेड चार वर्षीय कॉर्स के जारी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय की बी.एससी. बी.एड प्रथम वर्ष की मोना गिल पुत्री कैलाश चन्द्र ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया व आयूषी पुत्री सुमन कुमार जांगिड़ ने 78 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया बी.एससी. बी.एड द्वितीय वर्ष में प्रियंका पूनियां पुत्री रविन्द्र कुमार 75 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम व मानसी सैनी पुत्री इन्द्राज 74 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. बी.एड प्रथम वर्ष में अमिषा पुत्री विद्याधर सिंह 74 प्रतिशत के साथ प्रथम व कोमल शेखावत पुत्री विक्रम सिंह ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। बी.ए. बी.एड द्वितीय वर्ष में नकिता पुत्री जयप्रकाश 68 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम वर्ष व पूजा पुत्री महेन्द्र 65 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रही। इस अवसर पर एक सादे समारोह में महाविद्यालय प्रागंण में इन होनहारों का तिलकार्चन, माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने छात्राओं की उपलब्धि पर उन्हे बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होनें बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कॉर्स उच्च शिक्षा की तरफ अच्छा कदम है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने छात्राओं की सफलता को प्रेरणादायी बताया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन जानूं होनहार छात्राओं को बधाई दी व अन्य छात्राओं से इनसे प्रेरणा लेने का आह्रान किया। इस अवसर पर अनिता मील, अनिल मील, रोहिणी चौधरी, महावीर प्रसाद शर्मा सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी।