चिकित्साताजा खबरसीकर

कैंसर लाइलाज नहीं, जागरूकता हैं जरूरी – डॉ कैलाश वर्मा

सेमीनार कर बताये बचाव के उपाय

सीकर [बाबूलाल सैनी ] जिले में बढ़ रहे कैंसर रोगियों की संख्या से हर कोई चिन्तित हैं ओर खासतौर से चिकित्सा विभाग भी। इस रोग के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिये हर दिन जागरूकता अभियान के साथ-साथ 7 नवंबर को विश्व कैंसर जागरूकता दिवस भी मनाया जा रहा हैं। यह बात स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश वर्मा ने कैंसर जागरूकता शिविर मेें कही। उन्होंने कहा कि यह सप्ताह लोगों में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने, लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ बचाव करने के उपाय को मनाया जाता हैं। वहीं सेमीनार में छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ कैलाश वर्मा ने बताया कि जिलेभर में कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में 7 नवंबर को हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर खुड़ी में सेमीनार का आयोजन किया गया हैं। उन्होंने स्कुल स्टॉफ ओर छात्राओं को बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढऩे लगती है ओर टयूमर बन जाता है। डीपीओ डॉ. कैलाश वर्मा ने बताया कि धूम्रपान, तम्बाकू, गुटखा, एल्कोहल जीवनशैली में बदलाव आदि कैंसर के प्रमुख कारण है। उन्होंने युवा वर्ग को इन सबसे दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कैंसर लाइलाज नहीं लेकिन जरूरत है हैं जागरूकता की, प्रारंभिक अवस्था में पता लगाने की। इसी चर्चा पर उन्होंने स्तन कैंसर से बचाव के लिये स्वंय परीक्षण पर एक डाक्यूमैंट्री भी दिखाई। उन्होंने बताया कि अमूमन स्तन कैंसर का पता चल जाने पर भी लोग इसे शर्म के कारण छूपाने की कोशिश करते है, जो कि बहुत गलत है। उन्होंने छात्राओं को अपने स्तर पर जागरूक होकर योगदान देने को कहा। इस पूर्व सरपंच भवरी देवी, कमल देवी डॉ कैलाश वर्मा व स्टॉफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button