व्यवसायिक कॉम्पलेक्सों में जिनमें पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद उनके द्वारा दुकानों का निर्माण करवा लिया गया है उनके विरूद्ध नगर परिषद पुलिस जाप्ता लेकर पार्किंग चालू करवाना सुनिश्चित करें
सीकर, जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अध्यक्षता मे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें जिले की यातायात व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए। जिला कलेक्टर ने बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं बस ऑटो स्टेण्ड निर्धारण करने के संबंध में नगर परिषद एवं यातायात पुलिस विभाग से ऑटो स्टैण्ड से सूची प्राप्त कर ऑटो , बस स्टैण्ड के निर्धारित स्टेण्डों पर चार दिवस में लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क सुरक्षा के संबंध में राजमार्ग के संभावित दुर्घटना स्थलों पर संयुक्त टीम बनाई जाकर ब्रेकर, रिप्लेक्टर, संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि शहर में वाहन पार्किंग के लिए पेड़ पार्किंग एवं शहर में निर्मित व्यवसायिक कॉम्पलेक्सों में जिनमें पार्किंग व्यवस्था होने के बावजूद उनके द्वारा दुकानों का निर्माण करवा लिया गया है उनके विरूद्ध नगर परिषद पुलिस जाप्ता लेकर पार्किंग चालू करवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर चतुर्वेदी ने शहर में आवारा पशुओं के कारण शहर में होने वाली दुर्घटनों को रोकने के लिए सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर नंदीशाला में भिजवाने , उनकी गणना करने , टैकींग करने के साथ ही मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने सामाजिक, धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के समय आवारा पशुओं के लिए बैरिकेटिंग लगाये जाने तथा शहर में उपखण्ड अधिकारी सीकर अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा वेंडिंग एवं नोन वेंडिंग जॉन निर्धारित करने को निर्देशित किया। उन्होंने सीजरयार्ड, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए जमीन आंवटन करने के लिए यूआईटी एवं उपखण्ड अधिकारी सीकर को बैठक आयोजन करने के तथा शहर में संचालित अवैध बिना परमिट ऑटो रिक्शा , बसों के विरूद्ध नगर परिषद, यातायात पुलिस ,परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मुण्ड, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सीकर विकास धींधववाल, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी राजीव कुमार, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी मथुरा प्रसाद मीणा, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, राजस्व अधिकारी नगर परिषद प्रमोद कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी.ओला, एसई सार्वजनिक निर्माण विभाग सायरमल मीणा, ऑटो यूनियन अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, समिति के सदस्य महावीर पुरोहित, बस यूनियन अध्यक्ष मदन लाल बुरड़क उपस्थित रहें।