झुंझुनूं, नवचयनित ग्राम विकास अधिकारियों को जिला परिषद की ओर से आधारभूत प्रशिक्षण शिविर 3 नं. रोड़ स्थित के एक होटल में जारी है। नव चयनित 157 ग्राम विकास अधिकारियों को 22 मई से 5 जून तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में नियुक्ति दी जाएगी। जिला परिषद के एसीईओ रामनिवास चौधरी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को बुलाया जा रहा है, जो इन्हें संबंधित विभागों के कार्यों की जानकारी दे रहे हैं। गुरुवार को एसीपी रघुवीर झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह और झुंझुनूं पंचायत समिति के सहायक अभियंता अमित चौधरी, सहायक लेखाधिकारी विरेंद्र सिंह दादरवाल, डीपीएम कपिल देगड़ा, सहायक विकास अधिकारी राजाराम सैनी ने प्रशिक्षण दिया। रघुवीर झाझड़िया ने सूचना प्रोद्योगिकी से संबंधित योजनाओं, ई-मित्रों के संबंध में जानकारी दी। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने मीडिया से संबंधों और सुजस वाट्सअप ग्रुप के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार के बारे में जानकारी दी। सहायक अभियंता अमित चौधरी ने निर्माण कार्यों के तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। एसीईओ रामनिवास चौधरी ने बताया कि इस उच्च स्तर के प्रशिक्षण की वजह से नवचयनित ग्राम विकास अधिकारियों को नियुक्ति के बाद कार्यभार संभालने में आसानी रहेगी।