चूरू, [सुभाष प्रजापत ] एसपी जय यादव ने बुधवार रात सीआई सहित पुलिस अधिकारियों व सिपाहियों की स्थानांतरण सूची जारी की। स्थानांतरण सूची में पांच सीआई के तबादले किए गए हैं, जिसमें दो के थाने बदले गए हैं, वहीं दो को थाने से हटाकर अन्य विभाग व एक को लाइन से थाना एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है। सीआई मदनलाल को हमीरवास थाने से सरदारशहर एसएचओ लगाया गया है। इसी तरह सीआई पुष्पेंद्र झाझड़िया को राजगढ़ से सुजानगढ़ सदर थाने में एसएचओ नियुक्त किया गया। सीआई राजेश कुमार को चूरू पुलिस लाइन से राजगढ़ एसएचओ लगाया गया है।सरदारशहर एसएचओ सीआई अरविंद भारद्वाज को त्वरित अनुसंधान, चूरू व सुजानगढ़ सदर एसएचओ सीआई सुखराम चोटिया को साइबर थाना, चूरू में नियुक्त किया गया है। जिले में 16 एसआई के स्थानांतरण किए गए है। इनमें चूरू पुलिस लाइन से एसआई शंकरलाल को सुजानगढ़, फरमान खान को भालेरी, सत्यनारायण को सालासर, जयकुमार भादू को हमीरवास, हंसराज गुर्जर को दूधवाखारा थाने में एसएचओ लगाया गया है। इसी तरह जिला विशेष शाखा की प्रभारी कमला को महिला थाना एसएचओ, रामप्रताप को चूरू कोतवाली से साहवा एसएचओ नियुक्त किया गया है।इसी प्रकार एसआई करतार सिंह को महिला थाना से सांडवा, रामकरण को सिद्धमुख से रतननगर, पुष्पेंद्र सिंह को सालासर से सिद्धमुख थाने में एसएचओ लगाया गया है। साहवा एसएचओ अल्का विश्नोई को मानव तस्करी व गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ की प्रभारी, बलबीर सिंह को पुलिस लाइन से जिला विशेष शाखा प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है। रतननगर एसएचओ जयप्रकाश को राजगढ़ व दूधवाखारा एसएचओ रतनलाल को रतनगढ़ थाने में लगाया गया है। एसआई धर्मेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से चूरू कोतवाली व हरपाल सिंह को सुजानगढ़ से रतनगढ़ थाने में नियुक्त किया गया है। तीन एएसआई के स्थानांतरण किया गया है।एएसआई कुशलाराम को सुजानगढ़ एएसपी कार्यालय से सुजानगढ़ थाना, सुरेश कुमार को सदर सुजानगढ़ से चूरू कोतवाली की बजाय राजलदेसर थाने में स्थानांतरित किया गया है। एएसआई जय सिंह को चूरू पुलिस लाइन से सुजानगढ़ थाना की बजाय चूरू पुलिस लाइन में यथावत रखा है। सूची में 51 हैड कांस्टेबल और 172 कांस्टेबल के भी स्थानांतरण किए गए है।