चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने एंटी-रेबीज क्लिनिक एवं फव्वारा सर्कल का किया उद्घाटन

बीडीके अस्पताल में

झुंझुनू, राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने प्रदेश की पहली जिला अस्पताल में एंटी रेबीज क्लिनिक एवं फव्वारा सर्कल का उद्घाटन किया।समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला एवं सभापति नगमाबानो रहे। मंत्री ओला ने आमजन को संबोधित करते हुए मोटसरा परिवार को फव्वारा सर्कल बनाने पर साधुवाद दिया। बीडीके अस्पताल में एंटी रेबीज क्लिनिक आरंभ होने से रोगीयों के लिए एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल सकेगी तथा विगत वर्ष में 35 लाख की लागत की एंटी रेबीज वैक्सीन से लगभग 4000 आमजन को लाभान्वित करने पर स्वास्थ्यकर्मियों की सराहना की गई। एंटी रेबीज क्लिनिक में ओपीडी समय में रोगीयों को समग्र चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ओपीडी समय के बाद प्रथम डोज आपातकाल ईकाई में लगाई जा सकेगी। एवं अन्य डोज ओपीडी समय अनुसार एंटी रेबीज क्लिनिक में उपलब्ध रहेंगी। मंत्री ओला ने बताया कि अगले एक वर्ष में बीडीके अस्पताल मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पताल बन जाएगा एवं 85 करोड़ की लागत से नवीन 240 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। उद्घाटन के बाद द्वितीय लेवल के ट्रामा सेंटर के निर्माण हेतु भूमि का अवलोकन किया गया। आगामी दिनों में एमसीएच विंग के 50 बेड के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के समय अस्पताल का पूर्ण विजिट करेंगे। द्वितीय लहर में अस्पताल द्वारा रोगीयों की उत्कृष्ट देखभाल करने की सराहना की गई।

Related Articles

Back to top button