झुंझुनूताजा खबरराजनीति

प​रिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला पहुंचे झुंझुनूं, बाल कल्याण समिति ने की ओला से मुलाकात

समिति की व्यवस्थाओं को लेकर की बातचीत

सदस्य मो. अख्तर, मनीषा केडिया, सदस्य गुड्डी देवी और भरतलाल नूनियां थे मौजूद

झुंझुनू, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला दो दिन के दौरे पर झुंझुनूं पहुंचे है। सर्किट हाउस में पहुंचे बृजेंद्र ओला से बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने समिति के कार्यों तथा जिले में बाल कल्याण के लिए प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए सहयोग मांगा। इस मौके पर समिति सदस्य एडवोकेट मोहम्मद अख्तर, भरतलाल नूनियां, गुड्डी देवी तथा मनीषा केडिया ने समिति की व्यवस्थाओं को बढाने के लिए मंत्री महोदय से निवेदन किया। साथ ही उन्हें समिति के कार्यालय का दौरा करने का भी न्यौता दिया। ताकि व्यवस्थाओं को बढाने में मंत्री महोदय सहयोग कर सके। उन्होंने सभी सदस्यों को उनकी नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि जिले को बाल मजदूरी और बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने का आह्वान किया। उन्होंने क​हा कि प्रशासन और पुलिस का सहयोग लेकर इसके लिए अभियान चलाया जाए। इससे पहले बाल कल्याण समिति झुंझुनूं की टीम ने चुरू के बालिका आश्रय गृह का निरीक्षण किया। चुरू पहुंचने पर चुरू बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने झुंझुनूं की टीम का स्वागत किया। इसके बाद झुंझुनूं बाल कल्याण समिति ने निरीक्षण किया। समिति ने आश्रय गृह में मौजूद बालिकाओं से मुलाकात की। उनकी समस्याओं के बारे में जाना और बालिकाओं के सुविधाओं की जानकारी ली गई। बालिकाओं की काउंसलिंग की गई। झुंझुनूं टीम में अध्यक्ष अर्चना चौधरी एवं सदस्य गुड्डीदेवी, मनीषा केडिया, मोहम्मद अख्तर, भरतलाल नूनियां शामिल थे।

Related Articles

Back to top button