झुंझुनूताजा खबर

परिवहन मंत्री ने जागरूकता अभियान का किया शुभारम्भ

ट्रैफिक नियमों की पालना एवं सड़क सुरक्षा के लिए

झुंझुनूं, ट्रैफिक नियमों की पालना एवं सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसका शुभारम्भ गुरूवार को परिवहन व सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने अपने निवास स्थान पर इस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। कार्यक्रम संयोजक कौशल किशोर वर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत सड़क हादसों से बचाने के लिए जागरूकता अभियान, यातायात नियमों एवं एक्ट्स के प्रति जागरूक करने के लिए वेबिनार, प्रतिज्ञा, रैली, ड्राइवर्स के लिए नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर, निबंध एवं कला प्रतियोगिता, भाषण, नुक्कड़ नाटक, विडियो, ई-पोस्टर, गुड सेमेरिटन जानकारी, हेलमेट वितरण सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। बोर्ड सदस्य प्रो.डॉ. राजीव सक्सेना ने बताया कि सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान में प्रशासन, ट्रेफिक पुलिस, नेहरु नवयुवक मंडल ,स्काउट एण्ड गाइड्स, एनएसएस आदि को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर ट्रस्ट उपाध्यक्ष सेनि. जेलर जगदीश प्रसाद चांदोलिया, सदस्य प्रो.डॉ. राजीव सक्सेना, फाउंडेशन अध्यक्षा दुर्गा वर्मा, उपाध्यक्ष संगीता सक्सेना, समाज सेविका सुमित्रा पाल, दिनेश आलोरिया, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button