पुरानी पेंशन बहाली पर मंत्री के माध्यम से राजस्थान सरकार का जताया आभार
झुंझुनू, 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए नवीन पेंशन योजना के स्थान पर राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में झुंझुनू जिले के सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला का विज्डम सिटी समसपुर रोड झुंझुनू में ऐतिहासिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बृजेंद्र सिंह ओला का आयोजन समिति के दीपेंद्र बुडानिया, देवेंद्र झाझड़िया, प्रमेंद्र कुल्हार, महेंद्र जाखड़ एवं समस्त सदस्यों ने 51 किलो की माला व साफा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह, प्रतिमा व शॉल भेंट कर अभिनंदन किया । इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख डा.राजबाला ओला का भी चुनरी ओढ़ाकर व गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया। एनपीएसईएफआर के प्रदेश उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह डूडी व राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दुर्गाराम मोगा ने राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करके प्रदेश में मील का पत्थर स्थापित करने का काम किया है। सड़क एवं परिवहन मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित एतिहासिक कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख डा. राजबाला ओला, झुंझुनूं प्रधान पुष्पा चाहर, पूर्व ज़िलाध्यक्ष महेंद्र झाझड़िया ,पूर्व उपसभापति विरेन्द्र डारा, विमला बेनीवाल, ओमप्रकाश बोहरा, शिक्षाविद सुमेर महला, सुनील जानू , समाजसेवी विजयपाल धनकड़, मोहरसिंह सोलाना, संयुक्त कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष दुर्गाराम मोगा, जिवेम् समूह निदेशक दिलीप मोदी, जाट महासभा के कुरड़ाराम धींवा व सुशील पायल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। परिवहन मंत्री ओला ने जिले के समस्त कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार हमेशा से कर्मचारी हितैषी एवं संवेदनशील रही है। राजस्थान सरकार ने समस्त कर्मचारी वर्ग का ध्यान रखते हुए बजट में विभिन्न प्रकार की कर्मचारी कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की है जिससे राजस्थान के समस्त कर्मचारियों के आश्रित परिवारों के लाखों लाखों सदस्यों को इन योजनाओं का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। ओला ने समस्त कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आपकी जो भी लंबित मांगे हैं उनको राज्य सरकार तक पहुंचा कर पूरा करवाने में सहयोग करूंगा। डा. राजबाला ओला ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी आपकी तरह कर्मचारी रही हूँ व आपके हर दर्द वह पीड़ा से भली-भांति वाकिफ हूं और आप सब की प्रतिनिधि के रूप में मंत्रीजी से आपकी हर प्रकार की जायज समस्याओं का निराकरण करवाने का प्रयास करूँगी।
मंत्री ओला के अभिनंदन समारोह में जिले के विभिन्न विभागों के विभिन्न कर्मचारी वर्ग ,राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ, राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ (रेसला), शिक्षक संघ सियाराम, रेसा-पी, रेसा, शिक्षक संघ अंबेडकर, शिक्षक संघ शेखावत, शिक्षक संघ प्रगतिशील, राजस्थान गौरव सेनानी शिक्षक संघ, राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन, लैब टेक्नीशियन संघ, पटवार संघ, शारीरिक शिक्षक संघ राजस्थान, पुस्तकालय संघ, तहसीलदार संघ, कानूनगो संघ, कर्मचारी महासंघ नगरपालिका कर्मचारीगण, एससी-एसटी-ओबीसी महासंघ, राजस्थान पशुपालन संघ, अकाउंट्स यूनियन, रेडियोग्राफी संघ राजस्थान, सार्वजनिक निर्माण विभाग संघ, समायोजित शिक्षक संघ, फार्मासिस्ट एसोसिएशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग संघ, सेवा निवृत शारीरिक शिक्षक संघ, पंचायत राज कर्मचारी संघ, राजस्थान पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, राजस्थान आयुर्वेद कर्मचारी संघ, राजस्थान ग्रामसेवक संघ, कॉलेज प्रतिनिधि मंडल, राजस्थान पंचायत प्रसार अधिकारी संघ, वाहन चालक संघ व डाईट परिवार सहित हजारों की संख्या में उपस्थित सदस्यों ने मंत्री ओला का माल्यार्पण कर अभिनंदन करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छोटेलाल गुर्जर सीएमएचओ ,पितराम सिंह काला सयुक्त निदेशक चूरू , बबिता ढाका सहायक निदेशक ,सुभाषचन्द्र ढाका जिला शिक्षा अधिकारी ,डॉ मनोज डूडी बीसीएमएचओ ,महेंद्र मुंड तसीलदार ,राजेश ओला जिला खेल अधिकारी ,सीसराम डूडी पशुपालन विभाग ,राजकुमार डांगी डिप्टी सीएमएचओ ,राजेन्द्र लाम्बा कृषि विभाग ,माखनलाल जांगिड़ DTO, सनी भामू भू निरक्षक अधिकारी ,संजय झाझड़िया acbeo ,अशोक पुनिया acbeo ,राजेश पुनिया adeo ,प्रमोद आबुसारिया adeo आदि विभिन्न विभागों के अधिकरीगण उपस्थित रहे ।