पुरानी पेंशन योजना (ops) लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में
झुंझुनू, परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का अभिनन्दन समारोह 24 अप्रैल रविवार को डीएम मोदी सभागृह समसपुर रोड झुन्झुनू में किया जायेगा । डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता दीपेंद्र बुडानिया ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के समस्त राजकीय कर्मचारियों के लिये NPS के स्थान पुरानी पेंशन योजना (ops) लागू करने के ऐतिहासिक निर्णय के उपलक्ष्य में जिले के विभिन्न विभागों के समस्त कर्मचारियों द्वारा अभिनंदन किया जायेगा । शिक्षाविद सुमेर महला पीटीआई ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के सरकार के निर्णय से सभी कर्मचारी वर्गो में खुशी की लहर के साथ साथ उनके परिवारों में उत्साह का माहौल हैं ।इस कारण सभी कर्मचारियों ने अपने लोकप्रिय मंत्री का अभिनंदन करने के लिये एक दूसरे के सहयोग से अभिनंदन ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने के लिये व्यस्त नज़र आये । सभी विभागों के कर्मचारियों ने एक दूसरे को पीले चावल देकर कार्यकम में आने के किया न्यौता दिया ।