झुंझुनूताजा खबर

बीहड़ क्षेत्र के गंदे पानी को ट्रीट कर किसानों को देवें- जिला कलक्टर

पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर चलाने के भी निर्देश

झुंझुनू, कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को बिजली और पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य के संबंध में साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठ़क जिला कलेक्टर लक्षमण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में हुई। जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों कों स्पष्ट निर्देश दिए कि आमजन को सुचारू पेयजल उपलब्ध करवाने में किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाए। इसके लिए स्पेशल टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाये इसमें कोई भी कंजूसी ना बरती जाए। साथ ही मानसून आने से पहलें ही नालियों एवं नालों की सफाई के लिए टैण्डर जारी किये जायें । ताकि बारिश के मौसम में कोई परेशानी नहीं हो। वहीं वर्तमान में तेज गर्मी को देखते हुए सड़कों पर पानी का पानी का छिड़काव भी किया जाए। वहीं बीहड़ क्षेत्र में गंदे पानी के निकासी पर उन्होंने प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड, आरयूआईडीपी, वन विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि गंदे पानी का ट्रीटमेंट खेती के लिए उस पानी को किसानों को उपलब्ध करवाया जाए।

Related Articles

Back to top button