आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण
झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में हर घर तिरंगा एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं के तत्वावधान में किया गया। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने पेड़ों का महत्व बताते हुए कहा कि पेड़ प्रकृति का बहुत बड़ा वरदान है। पेड़ ही हमारे वातावरण को साफ और प्रदुषणमुक्त रखते हैं। कार्यवाहक कॉलेज प्राचार्या पिंकेश ने भी स्वयंसेविकाओं के साथ पौधों को पानी दिया व पेड़ों की महत्वता समझाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक पेड़ लगाने प्रेरणा दी। इस अवसर पर एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, एन.एस.एस. प्रभारी शालिनी सिरोहा आदि स्टाफ सदस्य मौजूद थे।