राजस्थान विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय परिसर में
झुंझुनू, राजस्थान विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय परिसर में राष्ट्र की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के 125 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि माखर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सैनी थे। अध्यक्षता विद्यालय निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने की। पूर्व पार्षद सुभाष आल्हा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीता तंवर विशिष्ट अतिथि थे।सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि के शुरू हुए कार्यक्रम में नरेश सैनी ने स्वागत भाषण किया। वक्ताओं ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने दलित,पिछङे और अभावग्रस्त लोगों के जीवन स्तर को उन्नत करने में अपना जीवन समर्पित किया।कार्यक्रम में सुरेश सैनी,मनोज सैनी,कृष्ण टेलर,पवन तंवर,जयसिंह सैनी,राजेन्द्र सैनी,बाबूलाल सैनी,शुभकरण आल्हा,राजेन्द्र दहिया,सुशील जयपहाङी,रोहिताश्व सैनी,अमरसिंह कटारिया,नरोत्तम सैनी,दुर्गादत्त सैनी,महेन्द्र टेलर आदि ने सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का संचालन व्याखायाता मुकेश सैनी ने किया। आभार ज्ञापित दयाशंकर सैन ने किया।