झुंझुनूताजा खबर

सीआरपीएफ जवान के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

Avertisement

उदयपुरवाटी पुलिस थाने से राजपूतों के मौहले तक सैनिक के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के इतिहास में पहली बार सुबह 8:00 बजे पुलिस थाने से राजपुतों के मोहल्ले तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। जो पुलिस थाने से घूमचक्कर, नई सब्जी मंडी, चुंगी नं. तीन, जांगिड़ कॉलोनी, टिंटेड़ा, पाँच बत्ती से होते हुए राजपूतों के मौहल्ले में स्थित सैनिक के निवास पर पहुंची। जहां से गाजे-बाजे के साथ बणी मोहल्ले में स्थित मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बे के राजपूतों का मोहल्ला निवासी 147 बीएन सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर राम स्वरूप सिंह का शुक्रवार सुबह ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया था। राम स्वरूप सिंह को सिल्चर व कोलकाता में गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनकी पार्थिव देह को शनिवार दोपहर हवाई मार्ग से जयपुर के लिए रवाना किया गया था। पार्थिव देह उदयपुरवाटी पहुँचने पर सुबह 8:00 बजे पुलिस थाने से राजपूतों के मौहल्ले तक शहीद सेनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में भारत माता एवं अमर रहे के जयकारों से गुँज उठा आसमान। राम स्वरूप सिंह चार भाईयों में से तीसरे नंबर पर थे। उनके दो बेटे व एक बेटी है। जिनकी शादी कर दी गई। सीआरपीएफ जवान रामस्वरुप सिंह का बणी मौहल्ले में स्थित मौक्षधाम पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। तिरंगा यात्रा के दौरान हजारों की संख्या में वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी एवं कर्मचारी सहित पुलिस की जवान मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button