झुंझुनूताजा खबर

त्रि दिवसीय निशुल्क रोग प्रतिरोधक काढे के वितरण का समापन

श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा के तत्वावधान में

चिड़ावा ,श्री कृष्णा पंचगव्य योग प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र चिड़ावा के तत्वावधान में आमजन हितार्थ हेतु त्रि दिवसीय निशुल्क रोग प्रतिरोधक काढे का आज समापन विधिवत रूप से हुआ। श्री कृष्णा पंचगव्य केंद्र के संचालक डॉ गणेश चेतीवाल बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी शीशराम हलवाई थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कोरोनावायरस से समाज व देश में हो रहे आर्थिक संकट पर अपने विचार व्यक्त किए तथा कहा कि महामारी से एकजुटता व सजगता के साथ लड़ना जरूरी है केंद्र के संचालक डॉक्टर चेतीवाल ने बताया कि प्राचीन समय में हमारे घरों में त्रिस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था होती थी घर के मुख्य द्वार पर भारतीय देशी गोवंश घर के मध्य में तुलसी तथा घर के अग्नि कोण में रसोई घर में 48 में छाले होते थे। जिससे संपूर्ण चिकित्सा व्यवस्था आसान और सुलभ ढंग से की जाती थी। जिसकी आज महती आवश्यकता है साथ ही वायरस के लक्षण और बचाव पक्ष पर भी अपने विचार व्यक्त किए मौके पर डॉ हरीश कुमार, राजवीर राठौड़, विनोद कुमार, सूरज त्रिपाठी, सुभाष सोनी, महेश शर्मा, गोपाल निर्मल, केदारनाथ डायल, महेंद्र कुमार, मुन्ना लाल वर्मा, सुनील, बदन गढ़िया, शेखर डायल सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button