चिकित्साझुंझुनूताजा खबर

तृतीय निःशुल्क मोतियाबिन्द जाॅंच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित

ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन एवं जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा

आज बुधवार को ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन एवं जिला अंधता निवारण समिति के द्वारा विशाल निःशुल्क मोतियाबिन्द जाॅंच एवं नेत्र लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान (आई.टी.आई) बगड़ में किया गया। जिसमें शंकरा आई हाॅस्पिटल, जयपुर के डाॅं अनिरुद्ध दुहान एवं टीम सदस्यों द्वारा मरीजों का निःशुल्क परीक्षण किया गया। संस्थान सी.एफ.ओ विकास खटोड. ने बताया कि शिविर में कस्बे व आस-पास के लगभग 99 मरीज सम्मलित हुए जिनका परीक्षण व जाॅंच कर दवायें वितरित की गई। सर्जरी के लिए चयनित 21 मरीजों को निःशुल्क परिवहन सेवा के माध्यम से शंकरा हॅास्पिटल, जयपुर ले जाकर आधुनिक तकनीक के द्वारा बिना टांके का ऑपरेशन किये जायेगें। मरीजों के अस्पताल में रहने की व्यवस्था, रोगियों को चश्मा एवं भोजन निःशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा। ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा कस्बे व आस-पास के गाॅंववासियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से तृतीय विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान से विवेक कौशिक, कुम्भाराम, सतवीर कड़वासरा एवं बाबूलाल सैनी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button