चुरूताजा खबरपरेशानी

अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों ने रात 12:30 बजे एक्सईएन दफ्तर में दिया धरना

चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ शहर के भोजलाई बास व सांखला बास में रात को रोज अघोषित बिजली कटौती से परेशान आक्रोशित वार्ड के लोग रात 12:30 बजे एक्सईएन कार्यालय पहुंचे। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि दफ्तर का लैंडलाइन फोन भी रिसीव नहीं किया जाता है। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में लोगों रात को एक्सईएन कार्यालय पहुंचकर वहीं धरना देकर बैठ गए। एक्सईएन डीसी श्योराण व सिटी एईएन अरुण मीणा को फोन कर बुलाया।दोनों अधिकारियों को जमीन पर बैठाकर ही वार्ता कर समाधान के लिए कहा। नेता प्रतिपक्ष और लोगों ने कहा कि जब तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक वे यहां से नहीं उठेंगे। लोगों ने कहा कि हर पांच-पांच मिनट में बिजली जा रही है।उमस और भीषण गर्मी के बीच लोगों परेशान हो चुके हैं। अधिकारियों ने कहा कि जल्द समाधान कर दिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग उठे। वार्ता में कमल दाधीच, पार्षद प्रतिनिधि प्रेम स्वामी, किशन बोचीवाल, भगवती प्रसाद जांगिड़, संजय जांगिड़, कुलदीप जोशी व ध्रुव दाधीच आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button